हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है वो नहीं बड़ी आसानी से। तो चलिए दोस्तों जानते है शुरू करते है WHATSAPP स्टेटस डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया के लिहाज से देखा जाए तो साल 2017 नए टेक्नॉलजी के लिए जाना गया. चाहे फेसबुक हो या व्हाट्सएप, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम सबने अपनी सिक्योरिटी को पुख्ता किया. इसी साल फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइट्स ने एक नए फीचर को लॉन्च किया. इस फीचर को 'स्टेट्स' कहा गया. स्टेट्स किसी व्यक्ति के अकाउंट की स्टोरी होती है. इस स्टेट्स में आप फोटो, वीडियो और जीफ का उपयोग कर सकते हैं. रोजाना लाखों लोग अपना स्टेट्स में वीडियो को स्टोरी के रूप में अपलोड करते है. जब कोई व्यक्ति स्टेट्स स्टोरी अपलोड करता है तो उनके फ्रेंड उनके स्टेट्स को देख पाते हैं. जब आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते क्योंकि आपको यह मुश्किल लगता है. तो आइए हम बताते है कि व्हाट्सएप से स्टेट्स को डाउनलोड करने के कुछ आसान तरीके. ...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.