Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

HOW TO CREATE STICKER FOR WHATSAPP

व्हाट्सएप्प के लिए ऐसे बनाये खुद के फ़ोटो का स्टीकर     futuretechhindi.blogspot.com हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों व्हाट्सएप्प ने हाल ही में अपना एक अपडेट किया है जिसमे आप अब फेसबुक की तरह इसमें भी स्टीकर भेज सकते है , लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है दोस्तों मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप कैसे खुद के फ़ोटो का स्टीकर बना कर  अपने दोस्तों  को भेज कर चौंका सकते है  तो चलिए दोस्तों सुरु करते है दोस्तों  हाल ही में व्हाट्सप्प ने  अपना एक बहुत शानदार फीचर लांच किया है , जिसमे अब आप मैसेंजर की तरह ही व्हाट्सप्प में भी स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मैसेंजर में आप सिर्फ उसी स्टीकर का उपयोग कर सकते  है जो मैसेंजर के साथ आपको  मिलता है , लेकिन आप व्हाट्सप्प में दिए गए स्टीकर के अलावा भी स्टीकर  भेज सकते है व्हाट्सप्प ने थर्ड पार्टी का भी ऑप्शन दिया है जहा से आप गूगल प्ले  स्टोर से  भी एप्प   की मदद से स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मै आ...