व्हाट्सएप्प के लिए ऐसे बनाये खुद के फ़ोटो का स्टीकर
futuretechhindi.blogspot.com |
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है
दोस्तों व्हाट्सएप्प ने हाल ही में अपना एक अपडेट किया है जिसमे आप अब फेसबुक की तरह इसमें भी स्टीकर भेज सकते है , लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है
दोस्तों मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप कैसे खुद के फ़ोटो का स्टीकर बना कर अपने दोस्तों को भेज कर चौंका सकते है तो चलिए दोस्तों सुरु करते है
दोस्तों हाल ही में व्हाट्सप्प ने अपना एक बहुत शानदार फीचर लांच किया है , जिसमे अब आप मैसेंजर की तरह ही व्हाट्सप्प में भी स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मैसेंजर में आप सिर्फ उसी स्टीकर का उपयोग कर सकते है जो मैसेंजर के साथ आपको मिलता है , लेकिन आप व्हाट्सप्प में दिए गए स्टीकर के अलावा भी स्टीकर भेज सकते है व्हाट्सप्प ने थर्ड पार्टी का भी ऑप्शन दिया है जहा से आप गूगल प्ले स्टोर से भी एप्प की मदद से स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मै आपको बताऊंगा की आप खुद के फोटो का स्टीकर कैसे बना सकते है
कैसे बनाये खुद के फोटो का स्टीकर →
कैसे बनाये खुद के फोटो का स्टीकर →
दोस्तों आपने अगर किसी भी स्टीकर को देखा होगा तो आपने ये जरूर ये देख होगा की स्टीकर का बैकग्राउंड नहीं होता है ,तो आपको भी यही करना है अपनी किसी भी फ़ोटो की बैकग्राउंड को हटाना है इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी
फ़ोटो की बैकग्राउंड हटाने के लियर सॉफ्टवेयर→
futuretechhindi.blogspot.com |
फ़ोटो की बैकग्राउंड हटाने के लियर सॉफ्टवेयर→
दोस्तों आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाना है वहा पर आपको background eraser नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है
आपको इस सॉफ्टवेयर को ओपन करना है और add photo पर क्लिक करना है अब आपको अपनी कोई फ़ोटो को add करना है अब eraser option की मदद से आपको अपनी फ़ोटो का background हटाना है बैकग्राउंड हटाने के बाद आपको इसे सेव करना है ध्यान रहे आपकी फ़ोटो के स्टीकर का फॉर्मेट .png होना चाहिए , अगर आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से फ़ोटो को इरेस करते है तो यह आटोमेटिक आपके स्टीकर को .png फॉर्मेट में सेव कर लेता है तो यह आपकी फ़ोटो का स्टीकर बनकर तैयार हो गया है
आपको इस सॉफ्टवेयर को ओपन करना है और add photo पर क्लिक करना है अब आपको अपनी कोई फ़ोटो को add करना है अब eraser option की मदद से आपको अपनी फ़ोटो का background हटाना है बैकग्राउंड हटाने के बाद आपको इसे सेव करना है ध्यान रहे आपकी फ़ोटो के स्टीकर का फॉर्मेट .png होना चाहिए , अगर आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से फ़ोटो को इरेस करते है तो यह आटोमेटिक आपके स्टीकर को .png फॉर्मेट में सेव कर लेता है तो यह आपकी फ़ोटो का स्टीकर बनकर तैयार हो गया है
दोस्तों अब इस स्टीकर को व्हाट्सएप्प में add करने के लिए आपको एक और सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी , जिसका नाम personal stickers for whatsapp है
दोस्तों आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपके द्वारा बनाये गए सभी स्टीकर दिखाई देंगे , आपको add पर क्लिक करना है और आपके स्टीकर व्हाट्सएप्प पर जुड़ गए है
लेकिन ध्यान रहे आपके पास कम से कम तीन स्टीकर होने चाहिए तभी आप स्टीकर को व्हाट्सएप्प में add कर सकते है
अब आपके व्हाट्सएप्प में आपके फ़ोटो का स्टीकर दिखाई देने लगेगा जिसे आप अपने दोस्तों को भेजकर चौंका सकते है
दोस्तों आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपके द्वारा बनाये गए सभी स्टीकर दिखाई देंगे , आपको add पर क्लिक करना है और आपके स्टीकर व्हाट्सएप्प पर जुड़ गए है
लेकिन ध्यान रहे आपके पास कम से कम तीन स्टीकर होने चाहिए तभी आप स्टीकर को व्हाट्सएप्प में add कर सकते है
अब आपके व्हाट्सएप्प में आपके फ़ोटो का स्टीकर दिखाई देने लगेगा जिसे आप अपने दोस्तों को भेजकर चौंका सकते है
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी पोस्ट आपके लिए मददकर साबित होगी अगर दोस्तों आपको मेरी पोस्ट अछि लगी हो तो आप मुझे follow कर सकते है
I am happy after reading your post that you have posted in this blog. Thanks for this wonderful post and hoping to post more of this. I am looking for your next update.
ReplyDeleteNice Blog
very very thanks bro
ReplyDelete