कंप्यूटर क्या होता है (हिंदी ) WHAT IS COMPUTER( हिंदी ) कंप्यूटर क्या है कंप्यटूर : कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डेटा को इनपुट डिवाइस के माध्यम से लेता है और इस पर processing करके एक अर्थपूर्ण डाटा आउटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर को प्रदान करता है कंप्यूटर शब्द की उत्पति compute शब्द से हुई है जिसका मतलब गणना होता है ,कंप्यूटर को हिंदी भाषा में अभिकल यत्रं (Programmable Machine) कहते है,इसे हिंदी भाषा में संगणक व परिकलक के नाम से भी जाना जाता है । कंप्यूटर में mathematics और logical डाटा को एक क्रम से automatic रूप से करने में पूरी तरह से सक्षम है हम जो भी डाटा कंप्यूटर में किसी डिवाइस की मदद से इनपुट करते है उसे हम इनपुट डाटा कहते है और कंप्यूटर इनपुट किये गए डाटा पर processing करके ,जो डाटा वापस करता है उसे हम आउटपुट डाटा कहते है कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस मॉनिटर -मॉनिटर हमारे कंप्यूटरका एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है हम जो भी काम ...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.