कंप्यूटर क्या होता है (हिंदी )
कंप्यटूर : कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डेटा को इनपुट डिवाइस के माध्यम से लेता है और इस पर processing करके एक अर्थपूर्ण डाटा आउटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर को प्रदान करता है कंप्यूटर शब्द की उत्पति compute शब्द से हुई है जिसका मतलब गणना होता है ,कंप्यूटर को हिंदी भाषा में अभिकल यत्रं (Programmable Machine) कहते है,इसे हिंदी भाषा में संगणक व परिकलक के नाम से भी जाना जाता है । कंप्यूटर में mathematics और logical डाटा को एक क्रम से automatic रूप से करने में पूरी तरह से सक्षम है
हम जो भी डाटा कंप्यूटर में किसी डिवाइस की मदद से इनपुट करते है उसे हम इनपुट डाटा कहते है और कंप्यूटर इनपुट किये गए डाटा पर processing करके ,जो डाटा वापस करता है उसे हम आउटपुट डाटा कहते है
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस
मॉनिटर -मॉनिटर हमारे कंप्यूटरका एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है हम जो भी काम कंप्यूटर में करते है मॉनिटर की मदद से हमउसे देख सकते है ,मॉनिटर एक टीवी की तरह तरह होता है जिसे हम अपने आउटपुट डाटा को देखने के लिए इस्तेमाल करते है
सीपीयू- सीपीयू इसका फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है यह हमारे कंप्यूटर का सबसे मत्वपूर्ण यंत्र होता है इसके बिना तो हमारा कंप्यूटर चल ही नहीं सकता है ,हम जो भी डाटा इनपुट करते है सीपीयू उन पर प्रोसेसिंग करके हमे आउटपुट डाटा प्रदान कर देता है
कीबोर्ड- हम जो भी डाटा कंप्यूटर में इनपुट करते है वो कीबोर्ड के द्वारा ही करते है ,कीबोर्ड में 104 या किसी कीबोर्ड में इससे भी ज्यादा बटन होते है कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में डाटा एंटर करते है
माउस- माउस एक पॉइंटिंग डिवाइस है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर में किसी फाइल्स या फोल्डर को आसानी से ओपन कर सकते है माउस को भी हम इनपुट डिवाइस कह सकते है
प्रिंटर- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसकी मदद से अपने आउटपुट डाटा को हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट कर सकते है , प्रिंटर भी कई प्रकार के होते है
कंप्यूटर में हम बहुत से डिवाइस का अपनी जरुरत के हिसाब से करते है हम कंप्यूटर के अन्य डिवाइस के बारे में आगे detail में और अच्छे से पढ़ेंगे
Computer की Full Form
C= Commonly
O= Operating
M= Machine
P= Particularly
U= Used for
T= Technical
E= Educational
R= Research
कंप्यूटर दो चीज़ो से मिलकर बना है एक सॉफ्टवेयर (जिसे प्रोग्राम कहते है ) और दूसरा हार्डवेयर |
Software - सॉफ्टवेयर निर्देशों के(set of instructions)समूह से मिलकर बना होता है इसका काम हार्डवेयर को निर्देश देना है की क्या काम करना है और कैसे करना है ,सॉफ्टवेयर को हम देख देख सकते है , महसूस कर सकते है , लेकिन उसे छू नहीं सकते है
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है
1. SYSTEM SOFTWARE- सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जो हमे कंप्यूटर खरीदते समय मिलते है , अर्थात सीधे सब्दो में कहे तो ऐसे सॉफ्टवेयर जो हमे कंप्यूटर के साथ मिलते है उन्हें सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है,जैसे - windows ,abantu ,ms dos ,etc
2. APPLICATION SOFTWARE- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जिन्हे हम किस विशेष कार्य के लिए के इस्तेमाल करते है अर्थात जिन्हे हम इंटरनेट से डाउनलोड करते है इन्हे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते है जैसे - ms office , crome , mozila firefox etc .
HARDWARE- कंप्यूटर के physical part को हम हार्डवेयर कहते है , अर्थात जिसे हम देख सकते है ,छू सकते है जैसे - mouse , keyboard,monitor, cpu, ups,hardisk,Ram ,etc.
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली की प्रक्रिया एक क्रम तरीके से होती है
इनपुट(input ) - प्रॉसेसिंग(processing ) - आउटपुट (output
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली की प्रक्रिया एक क्रम तरीके से होती है
इनपुट(input ) - प्रॉसेसिंग(processing ) - आउटपुट (output
1. कंप्यूटर में सबसे पहला काम होता है किसी डाटा को इनपुट करना। कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए हम कीबोर्ड , माउस , ट्रैकबॉल , लाइट पेन , और वॉयस रिकग्निशन आदि का इस्तेमाल करते है। या फिर किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर को कमांड या निर्देश देते है
2. कंप्यूटर में दूसरा काम यह होता है की हम जो भी डाटा कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के माध्यम से या फिर किसी सॉफ्टवेयर के जरिये कंप्यूटर को निर्देश देते है तो कंप्यूटर उस डाटा या निर्देश को प्रोसेसर के द्वारा उसे प्रोसेस कराया जाता है
3. कंप्यूटर में जो तीसरा और अंतिम काम होता है की जो भी प्रोएसर द्वारा को प्रोसेस किये गए डाटा का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है इसमें आपका मॉनिटर , प्रिंटर , प्लॉटर आदि आउटपुट डिवाइस हो सकते है
कंप्यूटर के शॉर्टकट बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
↡
Comments
Post a Comment