कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस (Output Device in Hindi ) िकसी भी device के जब हम Computer में कुछ input करने के बाद, हम जिस Device में output मिलता है, उसे हम output device कहते है . एक सवाल और इसका नाम Output दिया गया है ये जान ले सबसे पहले. देखिये इसमें दो शब्द है एक Out और दूसरा Put. OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब आ बाहर रखना प्रॉसेस डाटा को यह Device बाहर दिखाता है. EX- Monitor, Speaker, Printer, Projector, Plotter etc. आउटपुट डिवाइस के प्रकार 1.Moniter यह एक electronic device है जो की output दिखाता है computers के लिए एक बड़ा और अच्छा display resolution हमे fine graphics दिखाने में मदद करता है. यह hardware, video card के इस्तेमाल से Video और Graphics Produce करता है. जैसे TV को desk पर रखा जाता है वैसे ही Monitor को Desk पर रखा जाता है. इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Video, Image, Document, app को देखने के लिए किया जाता है . अगर Monit...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.