हैलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने प्रोटोकॉल के बारे में | यह कितने प्रकार का होता है तथा यह कैसे काम करता है तो आइये जानते है प्रोटोकाल के बारे
प्रोटोकॉल नियमो का समूह होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जोड़ने एवं उनके बीच में सूचना के आदान प्रदान के लिए बनाया गया है | प्रोटोकॉल नेटवर्क से जुड़े डिवाइस के बीच में डाटा का स्थान्तरण नियंत्रित करता है, यदि समस्या आती है तब error मेसेज दर्शाता है साथ ही स्थान्तरण की प्रक्रिया के अनुसार डाटा को संभालता है | एक डिवाइस से डाटा कैसे जाना चाहिए तथा दूसरे डिवाइस को डाटा कैसे प्राप्त करना है, यह प्रोटोकॉल निश्चित करता है
"A protocol is a set of rules to govern the data transfer between the devices”
इंटरनेट पर सुचारू रूप से कार्य करने के लिये विभिन्न तकनीक की आवश्यकता होती है। इनमे से वेब प्रोटोकाॅल मुख्य भाग है। इंटरनेट को सुचारू व सफल बनाने मे वेब प्रोटोकाॅल का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
इंटरनेट पर विभिन्न प्रोटोकाॅल का प्रयोग होता है अतः इन्हे वेब प्रोटोकाॅल कहा जाता है।
इंटरनेट पर विभिन्न प्रोटोकाॅल का प्रयोग होता है अतः इन्हे वेब प्रोटोकाॅल कहा जाता है।
TYPES OF PROTOCOL
1. TCP – Transmission Control Protocol
2. IP – Internet Protocol
3. SMTP – Simple Mail Transfer Protocol⇉➝➝➝
4. POP – Post Office Protocol
5. SLIP – Serial Liner Internet Protocol
6. PPP – Point To Point Protocol
7. SNMP – Simple Network Management Protocol
8. UDP – User Datagram Protocol
9. HTTP – Hypertext Transfer Protocol
10. FTP – File Transfer Protocol
11. MIME – Multipurpose Internet Mail Extension
12. UUCP – Unix To Unix Copy Protocol
13. X400
14. telnet
1 TCP(Transmission Control Protocol)
इंटरनेट द्वारा प्रयोग किया जाने वाला कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल TCP/IP है यह
प्रोटोकॉल दो भागों में विभाजित है पहला भाग TCP- Transmission Control
Protocol (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल) है जो इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर
करने में प्रयोग किया जाता है यह किसी फाइल या संदेश को एक स्थान से दूसरे
स्थान पर भेजने में सहायक होता है|
2.IP(Internet Protocol)
यह प्रोटोकॉल प्राप्तकर्ता के कंप्यूटर के address को संभालने के लिए
उत्तरदाई होता है ताकि प्रत्येक पैकेट सही रास्ते से भेजा जा सके| यह
प्रोटोकॉल इंटरनेट से जुड़े हुए प्रत्येक कंप्यूटर में प्रयोग किया जाता है
चाहे वह लैपटॉप हो, पर्सनल कंप्यूटर हो या सुपर कंप्यूटर | यह सभी में
समान रुप से लागू होता है और इंटरनेट से जुड़े हुए प्रत्येक नेटवर्क में
प्रयोग किया जाता है यहां तक कि यह दो स्वतंत्र कंप्यूटरों को नेटवर्क से
जोड़ने में भी प्रयोग में लाया जाता है|
3. SMTP – Simple Mail Transfer Protocol
यह प्रोटोकॉल दो Systems के बीच में Mails आदान-प्रदान के लिये Use में
लाया जाता हैं। वास्तव में यह Protocol TCP Connection का use करते हुये
दो System के बीच में mail का आदान-प्रदान करता हैं
4. POP – Post Office Protocol
यह प्रोटोकॉल Client Server मॉडल पर आधारित होता हैं वास्तव में इस
प्रोटोकॉल का प्रयोग E-Mail को Download तथा Update करने में किया जाता
हैं। तथा यह प्रोटोकॉल एकदम पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य करता है की ईमेल कहा से आया है और कहा जायेगा। इस प्रोटोकॉल के द्वारा Client, Server से E-Mail प्राप्त करता हैं
5. SLIP-Serial Linear Internet Protocol
SLIP का पूरा नाम SERIAL LINER INTERNET PROTOCOL है। इसे सीरियल पोर्ट और मॉडेम के लिए इस्तेमाल किया जाता है परन्तु इसका प्रयोग अब बहुत ही काम किया जाता है वास्तव में ppp प्रोटोकॉल का ही दूसरा रूप है इसका उपयोग इसलिए कम किया जाता है क्योकि यह डाटा ट्रांसफर वाली गलतिया को पता नहीं लगा पाता है
Comments
Post a Comment