कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस (Output Device in Hindi)
िकसी भी device के जब हम Computer में कुछ input करने के बाद, हम जिस Device में output मिलता है, उसे हम output device कहते है . एक सवाल और इसका नाम Output दिया गया है ये जान ले सबसे पहले. देखिये इसमें दो शब्द है एक Out और दूसरा Put.
OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब आ बाहर रखना प्रॉसेस डाटा को यह Device बाहर दिखाता है. EX- Monitor, Speaker, Printer, Projector, Plotter etc.
आउटपुट डिवाइस के प्रकार
1.Moniter
यह एक electronic device है जो की output दिखाता है computers के लिए एक बड़ा और अच्छा display resolution हमे fine graphics दिखाने में मदद करता है. यह hardware, video card के इस्तेमाल से Video और Graphics Produce करता है. जैसे TV को desk पर रखा जाता है वैसे ही Monitor को Desk पर रखा जाता है.
इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Video, Image, Document, app को देखने के लिए किया जाता है . अगर Monitor ही नहीं होता तब हम Computer के अंदर क्या हो रहा है. क्या करना है कहाँ Click करना है हमे कुछ भी पता नहीं रहता.HDMI, DVI, और VGA port से Monitor को Connectकिया जाता है. दुसरे Connectors है USB, Display Port, और Thunderbolt.
नए Monitor को खरीदने से पहले एक बात का ध्यान रहे दोनों Connector एक जैसे होने चाहिए . अगर आपका Computer VGA Support करता है और आप Monitor ले आए है HDMI PORT का तो फिर कोई मतलब नहीं रहेगा उसे लाने का .
वैसे तो आज कल Multi Port Monitor बाज़ार में उपलब्ध है।
Moniter दो प्रकार के है
I. CRT Monitor( CATHODE RAY TUBE )
ये भारी और बड़े होते है और रखने के बहुत desk space और electricity इस्तेमाल करते है . यह सबसे पुरानी इस्तेमाल की जाने वाली technology है. यह cathode ray tube technology आधारत है. जो की television के लिए बनाए गए थे. आपको ये मॉनिटर अभी भी कही देखने को मिल जायेगा।
II. LCD Monitor: एक तरीके का flat panel display है. ये CRT के मुकाबले NEW TECHNOLOGY है. ये monitors कम desk space में इस्तेमाल किये जा सकते है यह कम वजन के होते ह. यह monitors कम electricity इस्तेमाल करते है .
ये मॉनिटर बहुत पहले ही आ गए थे ज्यादातर आपको यही मॉनिटर देखने को मिलेगा इसका इस्तेमाल laptops और notebook computers पर , ये touchscreens का भी काम करते है . tablet computers, mobile phones पर भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
2. Printer
Printer एक output device है. जो computer की की जानकारी को कागज पर छापता है. कागज पर output की यह प्रतिलिपि hard copy कहलाती है. computer से Document का output बहुत तेज़ी से मिलता है PRINTER में एक बफर मेमोरी होती है जो कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के बाद ही धीरे धीरे प्रिंट करता है हम अब कंप्यूटर से प्रिंटर को डिसकनेक्ट कर दे तो फिर भी प्रिंट अपना काम करता रहेगा
Technology के अनुसार Printers कई प्रकार के होते है
Daisy-wheel
इसमें ink Ribbon के विरोध Pins Strike करने के बाद Character बनता है. जब पिन एक बार कागज से टकराती है तब वहां एक dot बनता है और कई सारे dots के मिलन से एक character बनता है. ink-jet: एक प्लेन पेपर के उपर ink को Spray किया जाता है जिसे High Quality Text और Graphics paper पर draw होते है
Laser Printer
xerox machine में जिस टोपोलोजी का इस्तेमाल किया जाता है वही Technology इसमें भी है. Laser Printers से भी अच्छी High Quality text और graphics प्रिंट कर सकते है
Line Printer
इसमें एक ही लाइन में बहुत सारे Pins या Characters होते है . जिसे एक Sentence को प्रिंट करने में काफी कम समय लगता है. बहुत तेज़ होने के बावजू Low Quality Content Print करता है
3. Plotter
यह एक ऐसी Output Device है जो की Computers के द्वारा दिए गए Commands के मुतािबक Picture draw करते है. Plotter और Printers में काफी डिफरेंट है इसमें पेन का इस्तेमाल है कुछ draw करने के लिए Multicolor Plotter अलग अलग तरह के color के Pens का use करता है .Plotter का उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुढ़वत्ता वाले graph प्राप्त करने के लिए किया जाता है.इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग , भवन निर्माण, City Planning , map आदि के किया जाता है बजट के हिसाब से ये device Printers से काफी महँगी होती है. इनका इस्तेमाल Engineering Application में किया जाता है
Dot-matrix
यह ball-head typewriter जैसा ही रहता है. इस प्रकार के Printer में Plastic या Metal का बना हुआ चक्र रहता है. जिस पर character बने रहते है . जब एक हथौड़ा ribbon के खिलाफ दबाया जाता है. जिस पर एक character बना रहता है. जब ये दवाब सफ़ेद कागज पर पड़ता है तब एक Character बनता है. इस प्रिंटर से एकदम साफ character प्रिंट कर सकते है , लेकिन Graphics नहीं सकते है
Thermal Printer
इसके नाम में ही Thermal है. मतलब इसमें heat Sensitive Paper का इस्तेमाल किया गया है. Heat Pins को Heat Sensitive Paper में push किया जाता है. इसका इस्तेमाल Calculators और Fax Machine में किया जाता है
Thank you so much
ReplyDeleteVery useful information
hamare website par aane ke liye aapka bahut bahut dhanyawad
Deleteaap hamre youtube channel ko bhi join kar sakte hai
jiska naam FUTURE TECH RESEACH HAI