नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है ?(हिंदी ) हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है तो दोस्तों चलिए जानते है की कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में । नेटवर्क क्या होता है ? हम जिस नेटवर्क की बात करने जा रहे है इसकी शुरुआत 1960 से 1970 के बीच हो गई थी जिसे शुरुआत में अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था जिसका नाम ARPANET रखा गया था जिसका मतलब Advance research project agency network होता है जब एक कंप्यूटर या एक से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम से आपस में कनेक्ट होते है तो ही इसे ही नेटवर्क कहते है कंप्यूटर आपस में दो माध्यम के जरिये कनेक्ट होते है 1 . Wire (तार ) 2 . Wireless (तारहीन )...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.