Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है ?(हिंदी )

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन  सी है ?(हिंदी ) हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है तो दोस्तों चलिए जानते है की कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में ।                                   नेटवर्क  क्या होता है ?  हम जिस नेटवर्क की बात करने जा रहे है इसकी शुरुआत 1960  से 1970 के बीच हो गई थी जिसे शुरुआत में अमेरिका में  डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था  जिसका नाम ARPANET रखा गया था जिसका मतलब Advance research project agency network होता है   जब एक कंप्यूटर या एक से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम से आपस में  कनेक्ट होते है  तो ही इसे  ही नेटवर्क कहते है  कंप्यूटर आपस में दो माध्यम के जरिये कनेक्ट होते है  1 . Wire (तार ) 2 . Wireless   (तारहीन )...

जिओ फ़ोन 2 की पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे  जिओ फ़ोन  2 के बारे में। जो  की जिओ कंपनी ने लॉच कर दिया है तो दोस्तों आइये जानते कि आप इसे कैसे पा सकते है और इसके फीचर क्या क्या । कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए  जिओ  फीचर फ़ोन उतारने के बाद अब जिओ फ़ोन 2 लांच किया है इसकी खासियत यह है की इसमें आप फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,और यूट्यूब चला पाएंगे और आपको इसमें qwerty keyboard मिलेगा जिससे आप इसमें आसानी से कुछ भी टाइप कर पाएंगे अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो ये आपको  रु 2,999  मिल जायेगा और यह kaiOS पर चलेगा। इसमें आपको 512 Ram  और 4 GB रोम मिलेगा जिसे आप 128 gb तक बढ़ा सकते है इसमें 2.4QVGA  की डिस्प्ले है  और अगर कैमरे की बात की करे तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग वीजीए    कैमरा और रियर कैमरा भी मिल जायेगा और इसमें स्मार्ट फीचर  ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमे LTE और VOLTE सपोर्ट मिलेगा कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको FM, BLUETOOTH, GPS , WI-FI,  और NFC सब कुछ मिल जायेगा आपको ये जिओ फ़ोन 2   15 अगस्त ...