हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे जिओ फ़ोन 2 के बारे में। जो की जिओ कंपनी ने लॉच कर दिया है तो दोस्तों आइये जानते कि आप इसे कैसे पा सकते है और इसके फीचर क्या क्या ।
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए जिओ फीचर फ़ोन उतारने के बाद अब जिओ फ़ोन 2 लांच किया है इसकी खासियत यह है की इसमें आप फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,और यूट्यूब चला पाएंगे और आपको इसमें qwerty keyboard मिलेगा जिससे आप इसमें आसानी से कुछ भी टाइप कर पाएंगे अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो ये आपको रु 2,999 मिल जायेगा और यह kaiOS पर चलेगा। इसमें आपको 512 Ram और 4GB रोम मिलेगा जिसे आप 128 gb तक बढ़ा सकते है इसमें 2.4QVGA की डिस्प्ले है और अगर कैमरे की बात की करे तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा और रियर कैमरा भी मिल जायेगा और इसमें स्मार्ट फीचर ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमे LTE और VOLTE सपोर्ट मिलेगा कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको FM, BLUETOOTH, GPS , WI-FI, और NFC सब कुछ मिल जायेगा आपको ये जिओ फ़ोन 2 15 अगस्त से मिलना सुरु हो जायेगा साथ ही आप आपने पुराने जिओ फ़ोन को जिओ फ़ोन 2 से रु 501 देकर बदल सकते है तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है
दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही अगर आपके कुछ सवाल सुझाव हो तो आप कमेंट करके हमे जरूर बताये जैसे ही अगर कोई इस फ़ोन में अपडेट होता है तो हम आपको जरूर बताये इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ⇾ https://futuretechhindi.blogspot.com/2018/05/blog-post.html
Comments
Post a Comment