भारत में पहली बार बायोफ्यूल से उड़ा विमान हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में , दोस्तों आज हम आपको भारत की एक सबसे बड़ी सफलता के बारे में बताने जा रहा है भारत ने पहली बार किसी विमान को बायोफ्यूल से उड़ाया futuretechhindi.blogspot.com पहली बार बायोफ्यूल से विमानउड़ाकर भारत ने एविएशन इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल कर लिया है। स्पाइजेट ने बॉम्बार्डियर क्यू400 से देहरादून-दिल्ली के बीच इस उड़ान का सफल परीक्षण किया। इसके साथ ही भारत उन खास देशों की श्रेणी में शामिल हो गया, जिन्होंने बायोफ्यूल से किसी प्लेन को उड़ाया है। इससे पहले किसी भी विकासशील देश ने बायोफ्यूल से विमान को नहीं उड़ाया था कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे विकसित देश ऐसा कर चुके हैं, लेकिन विकासशील देशों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत पहला देश बन गया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही दुनिया की पहली बायोफ्यूल फ्लाइट ने लॉस एंजेलिस से मेलबर्न के लिए उड़ान भरी थी। स्पाइसजेट ने कहा कि उसने बोयोफ्...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.