Firewall क्या होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको firewall के बारे में बताएँगे । कि firewall हमारे कंप्यूटर के लिए क्यों जरुरी है और हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल क्यों करते है
Firewall -
Firewall कंप्यूटर को सुरक्षित रखने का एक जरिया है जब हम अपने कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करते है तो firewall सभी तरह के कंप्यूटर और नेटवर्क को हैकर और malware से बचाकर रखती है firewall हमारे कंप्यूटर को सभी तरह के unknown data को कंप्यूटर में आने से रोकती है जब भी हम कंप्यूटर में अगर कोई सॉफ्टवेयर download करते है और अगर उस सॉफ्टवेयर में वायरस है तो firewall उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड होने से रोकता है क्योंकी अगर ये सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड हो गए तो हमारे कंप्यूटर की पूरी detail चुपके से हैकर के पास भेज देती है जिसने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है और साथ धीरे धीरे कम्प्यूटर को slow करने लगते है तथा एक दरवाजा खोल देते है जिससे कई तरह के वायरस ,malware कंप्यूटर में आने लगते है और सॉफ्टवेयर अपने आप ही इनस्टॉल होने लगते है इसलिए हमको firewall का इस्तेमाल करना चाहिए
Firewall एक तरह का सुरक्षा योजना है जो या तो सॉफ्टवेयर के रूप में रहता है या तो हार्डवेयर के रूप में रहता है , firewall सिर्फ उन्ही चीज़ों को डाउनलोड होने देते है जिन्हें यूजर डाउनलोड होने की अनुमति देते है इसके अलावा किसी भी तरह के वायरस ,malware को अंदर आने की इज़ाज़त नहीं देता है
Firewall दो तरह के होते है
1. Hardware firewall
2. Software firewall
1. Hardware firewall-
Hardware firewall का इस्तेमाल हम किसी बड़े नेटवर्क में करते है जहा हमको ज्यादा security की जरुरत होती है हार्डवेयर firewall आज कल हम जो राऊटर का इस्तेमाल करते है उसमे पहले से ही मौजूद रहता है मान लीजिये जैसे LAN नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में जुड़े है और जिस राऊटर का इस्तेमाल हो रहा है उसमे firewall को enable कर दिया गया है ,तो जितने भी कंप्यूटर उस राऊटर के साथ के जुड़े है उन सभी में फायरवाल भी काम करना शुरू कर देता है फ़ायरवॉल के सुरु होने के बाद हम जब भी कंप्यूटर से इंटरनेट से काम करते है तो firewall कंप्यूटर को वायरस और malware से सुऱक्षित रखता है हम जो भी इंटरनेट से request करते है वह एक पैकेट के रूप में होता है और उसके साथ नेटवर्क id भी होती है जब भी उस request को server से reply आता है तो वही नेटवर्क id उस पैकेट के साथ जुड़कर आता है जिससे यह पता चलता है की आया हुआ डेटा सही है अगर आये हुए डेटा पैकेट के साथ कोई भी अन्य पैकेट आने की कोसिस करता है तो firewall उसे बाहर ही रोक लेता है और उसे कंप्यूटर में आने नहीं देता है फायरवाल एक और काम यह करता है की अगर किसी कंप्यूटर में वायरस है तो उसे दूसरे कंप्यूटर में जाने से रोकता है
2. Software Firewall-
सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल आज कल हम जो एंटीवायरस इस्तेमाल करते है जैसे - Avast, McAfee,Norton, quick heal,etc यही हमारा सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल होता है इसका काम भी हार्डवेयर फ़ायरवॉल की तरह ही होता है जब भी अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करते है और जो भी हम data इंटरनेट से डाउनलोड करते है अगर उस डेटा में वायरस होता है तो वह उसे कंप्यूटर में आने से रोकता है कंप्यूटर में अगर हम विंडो os का इस्तेमाल करते है जैसे - विंडोज 7, 8, xp, vista, 10 etc में पहले से ही फायरवाल inbuilt रहता है और वह default on रहता है जिससे हमारे कंप्यूटर को पूरी सुरक्षा मिल सके तथा फ़ायरवॉल हमारे कंप्यूटर को वायरस और हैकर से बचाकर रखता है
Knowledge full
ReplyDeletevery very thanks bro
Delete