दोस्तों आपने वायरस का नाम तो सुना ही होगा ,3 इडियट्स वाला वायरस नहीं ,मै बात कर रहा हु उस वायरस की जो हमारे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में आकर कंप्यूटर को नुकशान पहुंचाते है जिस तरह मनुष्य को वायरस बीमार कर देता है ठीक उसी तरह कंप्यूटर को भी वायरस बीमार कर देता है लेकिन ये वायरस कही से उड़ के नहीं आते है इसे प्रोग्रामर अपने फायदे के लिए बनाते है और आपके कंप्यूटर में बिना आपकी अनुमति के डाल दिया जाता है और ये अपना काम करना शुरू कर देते है यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से हमेसा चिपके रहते है तो वायरस के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है नहीं तो ये आपको ऐसा बीमार कर देना की आप जिंदगी भर ठीक नहीं हो पाएंगे इसीलिए इसके बारे में जानने में ही आपकी भलाई है वायरस क्या है वायरस का फुल फॉर्म Vital Information Resources Under Siege होता है वायरस कंप्यूटर में एक द्वेषपूर्ण प्रोग्राम होता है जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना अनुमति के आकर अपने आपको maulti...
letest tech news, computer education , mobile tricks and tips , competition exams , ssc , bank , railways computer exams , c language, c++, html , internet, networking, software, hardware , current affairs and study materials.