Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

what is computer virus in hindi

               दोस्तों आपने वायरस का नाम तो सुना  ही होगा ,3 इडियट्स वाला वायरस नहीं ,मै बात कर रहा हु उस वायरस की जो हमारे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में आकर कंप्यूटर को नुकशान पहुंचाते है जिस तरह मनुष्य को वायरस बीमार कर देता है ठीक उसी तरह कंप्यूटर को भी वायरस बीमार कर देता है लेकिन ये वायरस कही से उड़ के नहीं आते है इसे प्रोग्रामर अपने फायदे के  लिए बनाते है और आपके कंप्यूटर में बिना आपकी अनुमति के डाल दिया जाता है और ये अपना काम करना शुरू कर देते है यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से हमेसा चिपके रहते है तो वायरस के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है नहीं तो ये आपको ऐसा बीमार कर देना की आप जिंदगी भर ठीक नहीं हो पाएंगे   इसीलिए इसके बारे में जानने  में ही आपकी भलाई है वायरस क्या है वायरस का  फुल फॉर्म Vital Information Resources Under Siege होता है  वायरस कंप्यूटर में एक  द्वेषपूर्ण प्रोग्राम होता  है जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना अनुमति के आकर अपने आपको maulti...

what is antivirus.how it work full detail in hindi

एंटीवायरस क्या होता है क्या हमे एंटीवायरस इस्तेमाल करना  चाहिए  हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हु की एंटीवायरस क्या होता है और क्या हमे एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए दोस्तों अगर आप एक कंप्यूटर ,लैपटॉप या मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपके सिस्टम में एंटीवायरस जरूर होगा दोस्तों क्या आप जानते है की एंटीवायरस क्या होता है क्या हमे एंटीवायरस इस्तमाल करना चाहिए तो चलिए जान लेते है की आखिरकार ये एंटीवायरस इस्तेमाल करते क्यों  है दोस्तों हम अपने मोबाइल , कंप्यूटर या लैपटॉप में दिन भर में न जाने कौन कौन सी वेबसाइट जाते है और तरह तरह के लिंक पर क्लिक करते रहते है और हम कभी कभी ऐसे वेबसाइट पर चले जाते है या फिर व्हाट्सप्प , फेसबुक के किसी लिंक के जरिये उस वेबसाइट पर चले जाते है और  उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिये वायरस हमारे कंप्यूटर या लॅपटॉप में आ जाते है और फिर हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप धीरे धीरे SLOW होने लगता है और फिर हमको एहसास होता है सायद हमारे सिस्टम में वायरस आ गया है  वायरस क्या होता है >>...

AIRTEL, IDEA AND VODAFONE FREE CALLING ON OTHER NETWORK FULL DETAIL IN HINDI

हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में  मैं आपको बताने हु की एयरटेल , आईडिया और वोडाफोन   ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6p/minute जो लेते थे उन्होंने वो अब फ्री कर दिया है दोस्तो इस समय तो नेटवर्क कंपनियो में हाहाकार मचा हुआ है ,पहले तो ये सब कुछ फ्री में देते है उसके बाद दाम बढ़ा लेते है फिर से फ्री में दे रहे है हा दोस्तो इस समय कुछ ऐसा ही हो रहा है पहले तो एयरटेल ने अपने कलेजे पर हाथ रखकर कहा कि फ्री मतलब फ्री हम अन्य नेटवर्क पर करने के लिए पैसे नही लेंगे आपको सिर्फ डेटा के पैसे देने होंगे  अब एयरटेल के इतना कहते ही आईडिया और वोडाफोन के सीने पर साँप लोटने लगा और उन्होंने भी तुरंत ऐलान कर दिया कि भाई साहब हम भी आपसे सिर्फ डेटा के पैसे लेंगे कॉल करने के पैसे नही लेंगे सब कॉल फ्री होंगे  अब बात आती है जिओ की , की जिओ क्या कर रहा है क्योंकि भाई कॉल के पैसे लेना तो जिओ ने ही सुरू किया था उसने भी फ्री किया कि नही ? तो दोस्तो मैं आपको बता दु की अभी तक तो जिओ कुछ नही बोला है आगे देखते है शायद जिओ भी कॉल के पैसे लेना बंद कर दे लेकिन...

JIO,IDEA,AIRTEL PRICE HIKES FULL DETAIL IN HINDI

JIO,IDEA,AIRTEL PRICE HIKES FULL DETAIL IN HINDI ये तो होना ही था BHAI हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में मै  आपको आईडिया ,एयरटेल और जिओ के बड़े हुए प्लान के बारे में बताऊंगा तो चलिए देखते है की कौन सा प्लान कितना आपके लिए है  सबसे   पहले हम आईडिया वोडफोनऔर एयरटेल की बात करते है आईडिया और वोडफोन के प्लान एक ही जैसे  है इन्होने अपने प्लान में 40 % की बढ़ोत्तरी कर दी है और साथ ही अगर आप OTHER नंबर पर कॉल करते है तो आपको 6 PAISE PER MINUTE की दर से अलग से चार्ज करना पड़ेगा हालाँकि कंपनी ने अपने प्लान के हिसाब से कुछ मिनट दिए है जिनमे आप OTHER NETWORK पर कॉल कर सकते है  अगर ऐसे देखा जाय की TARRIF में बढ़ोत्तरी करने के बाद सबसे महंगा प्लान किसका है ,तो भाई साहेब एयरटेल तो खूब लूट रहा  है  सबसे महंगे प्लान एयरटेल के है जैसे कंपनी एक महीने में सारा घाटा वसूलने की तैयारी हो और   ये सभी प्लान 3 दिसंबर से लागु हो  गए है  अब आपके छेत्र में जिस कंपनी का नेटवर्क हो वही रिचार्ज करवा लीजिये कुछ पैसे सस...