हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में मैं आपको बताने हु की एयरटेल , आईडिया और वोडाफोन ने अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6p/minute जो लेते थे उन्होंने वो अब फ्री कर दिया है
दोस्तो इस समय तो नेटवर्क कंपनियो में हाहाकार मचा हुआ है ,पहले तो ये सब कुछ फ्री में देते है उसके बाद दाम बढ़ा लेते है फिर से फ्री में दे रहे है
हा दोस्तो इस समय कुछ ऐसा ही हो रहा है पहले तो एयरटेल ने अपने कलेजे पर हाथ रखकर कहा कि फ्री मतलब फ्री हम अन्य नेटवर्क पर करने के लिए पैसे नही लेंगे आपको सिर्फ डेटा के पैसे देने होंगे
अब एयरटेल के इतना कहते ही आईडिया और वोडाफोन के सीने पर साँप लोटने लगा और उन्होंने भी तुरंत ऐलान कर दिया कि भाई साहब हम भी आपसे सिर्फ डेटा के पैसे लेंगे कॉल करने के पैसे नही लेंगे सब कॉल फ्री होंगे
अब बात आती है जिओ की , की जिओ क्या कर रहा है क्योंकि भाई कॉल के पैसे लेना तो जिओ ने ही सुरू किया था उसने भी फ्री किया कि नही ?
तो दोस्तो मैं आपको बता दु की अभी तक तो जिओ कुछ नही बोला है आगे देखते है शायद जिओ भी कॉल के पैसे लेना बंद कर दे लेकिन फिलहाल जिओ अभी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6p/minute की दर से ले रहा है
अगर जिओ फ्री कॉल नही करता है तो भाई जिओ तो लूट जाएगा सब छोड़ कर चले जायेंगे आईडिया वोडाफोन और एयरटेल में ।क्योंकि भाई तब जिओ से अन्य नेटवर्क सस्ते है अगर आपकी कोई गर्लफ्रैंड नही है और आप किसी से रात दिन चिपके नही रहते है तो आपको सलाह है कि आपके लिए तब जिओ ही सही है
लेकिन भाई आपको उसी ओपरेटर में जाना चाहिए जिसका नेटवर्क आपके छेत्र में अच्छा हो ,नही तो क्या फायदा थोड़े पैसे बचाने के चक्कर मे रिचार्ज करवा लें और नेटवर्क ही न हो तो फिर बैठकर हिलाते रहना 😋। कब आएगा नेटवर्क ।
तो भाई आपको हमारी ब्लॉग कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना नही तो गर्लफ्रैंड छोड़कर चली जाएगी फिर मत कहना और ज्यादा अच्छा लगे तो अपने हरामी दोस्तो के साथ भी share कर लेना धन्यवाद्
>>>>>>>> → मोबाइल से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Comments
Post a Comment