हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में मै आपको आईडिया ,एयरटेल और जिओ के बड़े हुए प्लान के बारे में बताऊंगा तो चलिए देखते है की कौन सा प्लान कितना आपके लिए है
सबसे पहले हम आईडिया वोडफोनऔर एयरटेल की बात करते है आईडिया और वोडफोन के प्लान एक ही जैसे है इन्होने अपने प्लान में 40 % की बढ़ोत्तरी कर दी है और साथ ही अगर आप OTHER नंबर पर कॉल करते है तो आपको 6 PAISE PER MINUTE की दर से अलग से चार्ज करना पड़ेगा हालाँकि कंपनी ने अपने प्लान के हिसाब से कुछ मिनट दिए है जिनमे आप OTHER NETWORK पर कॉल कर सकते है
अगर ऐसे देखा जाय की TARRIF में बढ़ोत्तरी करने के बाद सबसे महंगा प्लान किसका है ,तो भाई साहेब एयरटेल तो खूब लूट रहा है सबसे महंगे प्लान एयरटेल के है जैसे कंपनी एक महीने में सारा घाटा वसूलने की तैयारी हो और ये सभी प्लान 3 दिसंबर से लागु हो गए है
अब आपके छेत्र में जिस कंपनी का नेटवर्क हो वही रिचार्ज करवा लीजिये कुछ पैसे सस्ते के लिए परेशान मत होइए क्योकि अब बहुत ज्यादा अंतर नहीं है सिर्फ 50 RUPEES का ही अंतर है और सबकुछ वही है ,लेकिन जिओ थोड़ा आपको ADDITIONAL SERVIES एक्स्ट्रा दे रहा है जैसे JIOTV ,JIOCINEMA ETC
अगर आपके छेत्र में जिओ का नेटवर्क अच्छा है तब तो और बढिया है क्योकि जिओ अन्य ऑपरेटर से 25 % सस्ता है
क्या बात है पहले फ्री में सबकुछ देकर आदत डलवाई और अब 300 रुपये महीने वसूल रही है कभी 50 रुपये में महीने भर का काम चल जाता था और आज 300 रुपये महीने में काम नहीं चल पा रहा है
पहले लोग पढाई और काम में व्यस्त रहते थे और आज कल लोग 2GB डाटा ख़त्म करने में लगे है ये तो होना ही था
तो चलिए देख लेते है किसके क्या प्लान है
airtel plan
19 rupees plan.. इस प्लान में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है इस प्लान में आपको 2 दिन अनलिमिटेड कॉल और 150 mb और 100 sms मिलते है इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की है
49 rupees plan >> 35 रुपये वाला प्लान अब 49 रुपये का हो गया है जिसमे अब आपको 38.52 रुपये और 100mb डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
79 rupees plan 65 रुपये वाला प्लान अब 79 रुपये का हो गया है इसमें आपको 63.95 रुपये और साथ में २०० mb डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
148 rupees plan >> 129 रुपये वाला प्लान अब 148 का हो गया है इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल ,300 sms और 2GB डाटा मिलेगा और वैलिडिटी 28 रहेगी
248 rupees plan >> एयरटेल 169 और 199 रुपये वाले प्लान को मिलकर एक सिंगल प्लान 248 रुपये का बनाया है जिसमे आपको 1.5 GB/day ,100 sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन रहेगी
297 rupees plan >> पुराने 249 वाले प्लान को बढ़ाकर 297 रुपये वाला प्लान लाया गया है जिसमे आपकोअनलिमिटेड कॉल 1.5GB/day ,100 sms/day और अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए कंपनी ने इस प्लान में 1000min दिए है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
598 rupees plan >> पुराने 448 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 598 रुपये कर दिया गया है जिसमे आपकोअनलिमिटेड कॉल 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
698 rupees plan >> पुराने 449 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 698 रूपए कर दिया है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉल 2GB/day ,100sms मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
1498 rupees plan >> पुराने 998 रुपये वाले प्लान को अब 1498 रुपये का कर दिया गया है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉल ,3600 SMS ,24GB डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 365 तक रहेगी
2398 rupees plan >> पुराने 1699 रुपये वाले प्लान को 2398 रुपये का कर दिए गया है जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉल 1.5 GB/day ,100 sms मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 365 तक रहेगी
IDEA PLAN
19 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और 150MB डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 2 दिन तक रहेगी
49 RUPEES PLAN>> इस प्लान में आपको 38 रुपये का talktime मिलेगा और साथ में 100 mb डाटा मिलेगा जिसकी validity 28 दिन तक रहेगी
149 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल ,2GB डाटा ,300sms और 1000minute अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
249rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),1000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
299 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),1000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 2GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
379 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),3000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 6GB ,1000sms मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
399 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),1000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 3GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
599 rupees प्लान >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),3000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
699 rupees प्लान >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),3000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 2GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
2399 rupees plan >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (idea to idea ),12000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 365 दिन तक रहेगी
JIO PLAN
199 RUPEES PLAN >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (JIO TO JIO ),1000minute अन्य नेटवर्क के लिए ,1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी
399 RUPEES PLAN >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (JIO
TO JIO ),2000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 56 दिन तक रहेगी
599 RUPEES PLAN >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (JIO TO JIO ),3000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी
2199 RUPEES PLAN >> इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (JIO TO JIO ),12000minute अन्य नेटवर्क के लिए , 1.5GB/day ,100sms/day मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 365 दिन तक रहेगी
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा दोस्तों आप हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे वहाँ पर भी टेक्नोलॉजी के बारे आपको वीडियो मिल जाएगी तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे >>FUTURE TECH RESEARCH
Comments
Post a Comment