एंटीवायरस क्या होता है क्या हमे एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए
हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष और इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हु की एंटीवायरस क्या होता है और क्या हमे एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए
दोस्तों अगर आप एक कंप्यूटर ,लैपटॉप या मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपके सिस्टम में एंटीवायरस जरूर होगा
दोस्तों क्या आप जानते है की एंटीवायरस क्या होता है क्या हमे एंटीवायरस इस्तमाल करना चाहिए तो चलिए जान लेते है की आखिरकार ये एंटीवायरस इस्तेमाल करते क्यों है
दोस्तों हम अपने मोबाइल , कंप्यूटर या लैपटॉप में दिन भर में न जाने कौन कौन सी वेबसाइट जाते है और तरह तरह के लिंक पर क्लिक करते रहते है और हम कभी कभी ऐसे वेबसाइट पर चले जाते है या फिर व्हाट्सप्प , फेसबुक के किसी लिंक के जरिये उस वेबसाइट पर चले जाते है और उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिये वायरस हमारे कंप्यूटर या लॅपटॉप में आ जाते है और फिर हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप धीरे धीरे SLOW होने लगता है और फिर हमको एहसास होता है सायद हमारे सिस्टम में वायरस आ गया है
वायरस क्या होता है >> दोस्तों वायरस आखिरकार होता क्या है ,क्या ये कोई कीटाणु होता है जो आपके कंप्यूटर में घुसकर आपके कंप्यूटर , लॅपटॉप को नुकसान पहुचाने लगता है ,नहीं दोस्तों ऐसा नहीं है वायरस भी एक तरह से प्रोग्राम ही होता है जिसे बुरे कार्यो को करने के लिए बनाया जाता है जिस तरह से अन्य प्रोग्राम या एप्लीकेशन बनते है ,वायरस की इस तरह से कोडिंग की जाती है की ये आपके सिस्टम में आने के बाद अन्य फाइल ,फोल्डर या एप्लीकेशन को नुकसान पहुँचाना शुरू कर देती है जिसके बाद आपके सिस्टम में फाइल्स CURRUPT होने होने लगती है और आपका सिस्टम SLOW होने लगता है कुछ वायरस तो ऐसे होते है वो आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को ही नुकसान पहुंचाने लगती है और कुछ वायरस आपके नेटवर्क को ब्लॉक करने लगती है
दोस्तों अक्सर देखा गया है की वायरस भी वही कंपनिया बनाती है जो एंटीवायरस बनाती है पहले वायरस बनाकर किसी माध्यम से लोगो के कंप्यूटर में भेजती है फिर वही कम्पनिया उस वायरस का तोड़ निकलकर मार्किट में एंटीवायरस बेचती है , ये सॉफ्टवेयर कंपनियों की एक चाल होती है पहले खुद लोगो के कंप्यूटर या लॅपटॉप को नुकसान पहुचायेंगी फिर वही कम्पनिया पैसे लेकर उसी वायरस को हटाने का काम करती है
दोस्तों क्या आपको लगता है की आपको भी एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए जान लेते है की किन लोगो को एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए
1 . अगर आपके पास एक कंप्यूटर है और आप अपने कंप्यूटर में किसी बाहरी PENDRIVE ,मेमोरी कार्ड को नहीं लगाते है और आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकि वायरस के आने के यही दो माध्यम होते है ऐसा तो है नहीं की वायरस आपके सिस्टम में उड़ के आ जायेंगे और कंप्यूटर को SLOW कर देंगे तो आपका इस बात ध्यान रखना चाहिए की क्या आपको एंटीवायरस की जरुरत है की नहीं।
2 . अगर आप अपने कंप्यूटर में एंड्राइड या लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको भी अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं चाहिए क्योकि एंड्राइड और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वायरस को सपोर्ट ही नहीं करता है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसा तैयार किया गया है की वायरस इसमें आ ही नहीं सकते है लिनक्स वायरस से कहता है की भाई आप कौन है मै आपको पहचानता ही नहीं हूँ इसलिए आप हमारे सिस्टम से दूर रहे
दोस्तों ज्यादातर बड़ी कम्पनिया अपने कंप्यूटर लैब में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है क्योकि ये ओपरेटिंग सिस्टम विंडो की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होता है और यह पुराने से पुराने हार्डवेयर पर भी रन करता है
3 .अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते है और आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट से सम्बंधित कार्य ज्यादा करते है ,या आप अपने कंप्यूटर से डाटा का आदान प्रदान ज्यादा करते है तो आपको अपने सिस्टम में एक paid एंटीवायरस का इस्तेमाल करना चाहिए
4 . दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो या अन्य किसी पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेंमाल करते है तो आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योकि अगर आप पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते है और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके कंप्यूटर में वायरस आने के ज्यादा सम्भावना रहती है
5. दोस्तों आप जब भी किसी वेबसाइट को विजिट करे तो ये जरूर देख के की उस वेबसाइट में http है या https . दोस्तों आपको सलाह है की आप हमेसा https वाली ही वेबसाइट विजिट करे क्योकि https वाली वेबसाइट सुरक्षित होती है और ऐसी वेबसाइट पर वायरस नहीं होते है
क्या हमको मोबाइल में एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए ?>> दोस्तों आपने जब भी नया मोबाइल फ़ोन ख़रीदा होगा तो सबसे पहले आपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर कोई भी एंटीवायरस इंस्टॉल किया होगा क्योकि आपको जानकारी नहीं है की क्या मोबाइल में भी एंटीवायरस का ;इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए इसके बारे भी जान लेते है
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फ़ोन होता है वो अपने फ़ोन में एंटीवायरस जरूर रखता है और सोचता है की भाई अब तो मेरा मोबाइल एकदम सुरक्षित है अब तो इसमें वायरस आ ही नहीं सकता और जब एंटीवायरस जब आप ओपन करेंगे तो बहुत बढ़िया से स्कैन करेगा और हवाई जहाज की तरह बूस्ट करेगा और फिर बताएगा की मैंने इतने वायरस मार दिए और अब आपका मोबाइल में एक भी वायरस नहीं है
तो क्या दोस्तों मोबाइल में भी वायरस आ सकते है क्या आपने कभी सोचा की हम जो एंटीवायरस इस्तेमाल कर रहे है क्या वो सच में वायरस को डिलीट करता है या फिर ऐसे ही दिखा रहा है
आपको इससे पहले अपने मोबाइल में ये देखना होगा की उसमे कौन सा ऑपरेटिंग है अगर आपके फ़ोन में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आपको एंटीवायरस की जरुरत हो सकती है क्योकि विन्डोज़ फ़ोन में वायरस के आने की सम्भावना हो सकती है
लेकिन अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है तो आपको एंटीवायरस की कोई जरुरत नहीं है क्योकि भाई एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स के जरिये बनाया गया है जिमसे वायरस सपोर्ट ही नहीं करता है एंड्राइड कहता है की हम वायरस नाम की किसी चीज़ को नहीं जानते है और एंड्राइड की एक खास बात ये है की पुराने से पुराने हार्डवेयर में रन करता है इसलिए आज कल के फ़ोन में low quality का मटेरियल इस्तेमाल होता है और सस्ते में बिकते है , लेकिन अब आप कहेंगे की भाई अब तो मोबाइल में एंटीवायरस पहले से इनस्टॉल होकर आता है क्या वो कम्पनिया भी पागल है जो एंटीवायरस पहले से इंस्टॉल करके देती है
तो भाई वो कम्पनिया अपने मोबाइल में स्कैनर इनस्टॉल करती है जो unknown एप्लीकेशन ,unknown फाइल्स ,chache फाइल्स और tempory फाइल्स डिलीट करने में मदद करती है न की वायरस डिलीट करने में।
आपके मोबाइल में spyware एप्लीकेशन आ सकते है जिसके माध्यम से आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है लेकिन आपके फ़ोन में कभी वायरस नहीं आ सकते है तो भाई आपको सलाह है आप अपने मोबाइल फ़ोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल न करे वो एंटीवायरस कम spyware ज्यादा होती है जो आपके फ़ोन से डाटा को चुराती रहती है और हमेसा आपके फ़ोन को स्कैन करती रहती है जिससे आपका फ़ोन भी slow हो जाता है
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की मेरा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे जरूर कुछ सीखे होंगे दोस्तों आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर करियेगा उन्हें भी पता चलेगा की मोबाइल में एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए की नहीं ,दोस्तों आप मेरे यूट्यूब चैनल को भी ज्वाइन कर सकते है जिसका नाम future tech research है
दोस्तों ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
3 .अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते है और आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट से सम्बंधित कार्य ज्यादा करते है ,या आप अपने कंप्यूटर से डाटा का आदान प्रदान ज्यादा करते है तो आपको अपने सिस्टम में एक paid एंटीवायरस का इस्तेमाल करना चाहिए
4 . दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो या अन्य किसी पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेंमाल करते है तो आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योकि अगर आप पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते है और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके कंप्यूटर में वायरस आने के ज्यादा सम्भावना रहती है
5. दोस्तों आप जब भी किसी वेबसाइट को विजिट करे तो ये जरूर देख के की उस वेबसाइट में http है या https . दोस्तों आपको सलाह है की आप हमेसा https वाली ही वेबसाइट विजिट करे क्योकि https वाली वेबसाइट सुरक्षित होती है और ऐसी वेबसाइट पर वायरस नहीं होते है
क्या हमको मोबाइल में एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए ?>> दोस्तों आपने जब भी नया मोबाइल फ़ोन ख़रीदा होगा तो सबसे पहले आपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर कोई भी एंटीवायरस इंस्टॉल किया होगा क्योकि आपको जानकारी नहीं है की क्या मोबाइल में भी एंटीवायरस का ;इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए इसके बारे भी जान लेते है
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फ़ोन होता है वो अपने फ़ोन में एंटीवायरस जरूर रखता है और सोचता है की भाई अब तो मेरा मोबाइल एकदम सुरक्षित है अब तो इसमें वायरस आ ही नहीं सकता और जब एंटीवायरस जब आप ओपन करेंगे तो बहुत बढ़िया से स्कैन करेगा और हवाई जहाज की तरह बूस्ट करेगा और फिर बताएगा की मैंने इतने वायरस मार दिए और अब आपका मोबाइल में एक भी वायरस नहीं है
तो क्या दोस्तों मोबाइल में भी वायरस आ सकते है क्या आपने कभी सोचा की हम जो एंटीवायरस इस्तेमाल कर रहे है क्या वो सच में वायरस को डिलीट करता है या फिर ऐसे ही दिखा रहा है
आपको इससे पहले अपने मोबाइल में ये देखना होगा की उसमे कौन सा ऑपरेटिंग है अगर आपके फ़ोन में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आपको एंटीवायरस की जरुरत हो सकती है क्योकि विन्डोज़ फ़ोन में वायरस के आने की सम्भावना हो सकती है
लेकिन अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है तो आपको एंटीवायरस की कोई जरुरत नहीं है क्योकि भाई एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स के जरिये बनाया गया है जिमसे वायरस सपोर्ट ही नहीं करता है एंड्राइड कहता है की हम वायरस नाम की किसी चीज़ को नहीं जानते है और एंड्राइड की एक खास बात ये है की पुराने से पुराने हार्डवेयर में रन करता है इसलिए आज कल के फ़ोन में low quality का मटेरियल इस्तेमाल होता है और सस्ते में बिकते है , लेकिन अब आप कहेंगे की भाई अब तो मोबाइल में एंटीवायरस पहले से इनस्टॉल होकर आता है क्या वो कम्पनिया भी पागल है जो एंटीवायरस पहले से इंस्टॉल करके देती है
तो भाई वो कम्पनिया अपने मोबाइल में स्कैनर इनस्टॉल करती है जो unknown एप्लीकेशन ,unknown फाइल्स ,chache फाइल्स और tempory फाइल्स डिलीट करने में मदद करती है न की वायरस डिलीट करने में।
आपके मोबाइल में spyware एप्लीकेशन आ सकते है जिसके माध्यम से आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है लेकिन आपके फ़ोन में कभी वायरस नहीं आ सकते है तो भाई आपको सलाह है आप अपने मोबाइल फ़ोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल न करे वो एंटीवायरस कम spyware ज्यादा होती है जो आपके फ़ोन से डाटा को चुराती रहती है और हमेसा आपके फ़ोन को स्कैन करती रहती है जिससे आपका फ़ोन भी slow हो जाता है
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की मेरा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे जरूर कुछ सीखे होंगे दोस्तों आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर करियेगा उन्हें भी पता चलेगा की मोबाइल में एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए की नहीं ,दोस्तों आप मेरे यूट्यूब चैनल को भी ज्वाइन कर सकते है जिसका नाम future tech research है
दोस्तों ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Comments
Post a Comment