Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

HOW TO CREATE STICKER FOR WHATSAPP

व्हाट्सएप्प के लिए ऐसे बनाये खुद के फ़ोटो का स्टीकर     futuretechhindi.blogspot.com हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों व्हाट्सएप्प ने हाल ही में अपना एक अपडेट किया है जिसमे आप अब फेसबुक की तरह इसमें भी स्टीकर भेज सकते है , लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे है दोस्तों मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप कैसे खुद के फ़ोटो का स्टीकर बना कर  अपने दोस्तों  को भेज कर चौंका सकते है  तो चलिए दोस्तों सुरु करते है दोस्तों  हाल ही में व्हाट्सप्प ने  अपना एक बहुत शानदार फीचर लांच किया है , जिसमे अब आप मैसेंजर की तरह ही व्हाट्सप्प में भी स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मैसेंजर में आप सिर्फ उसी स्टीकर का उपयोग कर सकते  है जो मैसेंजर के साथ आपको  मिलता है , लेकिन आप व्हाट्सप्प में दिए गए स्टीकर के अलावा भी स्टीकर  भेज सकते है व्हाट्सप्प ने थर्ड पार्टी का भी ऑप्शन दिया है जहा से आप गूगल प्ले  स्टोर से  भी एप्प   की मदद से स्टीकर भेज सकते है , लेकिन दोस्तों मै आ...

The most 4 useful websites of internet in hindi

इंटरनेट की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली 4 वेबसाइट हिंदी में  हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों हम इंटरनेट पर रोज कुछ न कुछ सर्च करते रहते है इंटरनेट की सबसे खास बात है यह बहुत ही amazingऔर useful वेबसाइट से भरी पड़ी है लेकिन हमको ऐसे वेबसाइट के बारे में पता  नहीं रहता है तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बहुत ही  बेहतरीन 5 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगी तो देर किस बात की चलिए सुरु करते है #1. PDFDRIVE दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है आप किसी स्कूल , कॉलेज में पढाई कर  रहे है तो आप इस वेबसाइट के जरिये अपनी पढाई को और भी आसान बना सकते है क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको सभी subject के content , chapter और बुक आपको पीडीएफ फ़ाइल के रूप में मिल जायेगी , जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है  , साथ ही आपको  इस वेबसाइट पर अपनी language के हिसाब   पीडीएफ फ़ाइल फ़ाइल मिल जायेगी जिस भाषा में आप पीडीएफ फ़ाइल चाहते है उस भाषा में आप डाउनलोड कर सकते है , अगर आप एक ह...

HOW TO DOWNLOAD WHATSAPP STATUS IN HINDI

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस  के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है वो नहीं बड़ी आसानी से। तो चलिए दोस्तों जानते है शुरू करते है  WHATSAPP  स्टेटस डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका  सोशल मीडिया के लिहाज से देखा जाए तो साल 2017 नए टेक्नॉलजी के लिए जाना गया. चाहे फेसबुक हो या व्हाट्सएप, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम सबने अपनी सिक्योरिटी को पुख्ता किया. इसी साल फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया साइट्स ने एक नए फीचर को लॉन्च किया. इस फीचर को 'स्टेट्स' कहा गया. स्टेट्स किसी व्यक्ति के अकाउंट की स्टोरी होती है. इस स्टेट्स में आप फोटो, वीडियो और जीफ का उपयोग कर सकते हैं. रोजाना लाखों लोग अपना स्टेट्स में वीडियो को स्टोरी के रूप में अपलोड करते है. जब कोई व्यक्ति स्टेट्स स्टोरी अपलोड करता है तो उनके फ्रेंड उनके स्टेट्स को देख पाते हैं. जब आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते क्योंकि आपको यह मुश्किल लगता है. तो आइए हम बताते है कि व्हाट्सएप से स्टेट्स को डाउनलोड करने के कुछ आसान तरीके. ...

भारत में पहली बार बायोफ्यूल से उड़ा विमान, ऐसा करने वाला पहला विकासशील देश

भारत में पहली बार बायोफ्यूल से उड़ा विमान   हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में , दोस्तों आज हम आपको भारत की एक सबसे  बड़ी सफलता के बारे में बताने जा रहा है भारत ने पहली बार किसी विमान को  बायोफ्यूल से उड़ाया  futuretechhindi.blogspot.com पहली बार बायोफ्यूल से विमानउड़ाकर भारत ने एविएशन इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल कर लिया है। स्पाइजेट ने बॉम्बार्डियर क्यू400 से देहरादून-दिल्ली के बीच इस उड़ान का सफल परीक्षण किया। इसके साथ ही भारत  उन खास देशों की श्रेणी में शामिल हो गया, जिन्होंने बायोफ्यूल से किसी प्लेन को उड़ाया है।  इससे पहले किसी भी विकासशील देश ने  बायोफ्यूल से विमान को नहीं उड़ाया था   कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे विकसित देश ऐसा कर चुके हैं, लेकिन विकासशील देशों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत पहला देश बन गया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही दुनिया की पहली बायोफ्यूल फ्लाइट ने लॉस एंजेलिस से मेलबर्न के लिए उड़ान भरी थी।  स्पाइसजेट ने कहा कि उसने बोयोफ्...

Momo चैलेंज से हुई भारत में पहली मौत

 मोमो चैलेंज से हुई भारत में पहली मौत  हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में  , मेरा नाम है मनीष ,दोस्तों एक बहुत ही बड़ी खबर आई  है , की भारत में भी मोमो चैलेंज ने दस्तक दे दी है तो आज  मै इसी बारे में आपको बताऊंगा की आखिर  मोमो चैलेंज क्या है   मोमो चैलेंज क्या है और यह क्यों व्हाट्सप्प पर  वायरल हो रहा है  दोस्तों आप लोगो ने कुछ दिनों पहले ब्लू व्हेल गेम के बारे जरूर सुना होगा इस गेम  की वजह न जाने कितने मासूम बच्चो को अपनी जान गवानी पड़ी थी ,जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा था ,इस गेम को  तो समाप्त  दिया गया है लेकिन  एक और गेम आ चूका है , जो  मोमो चैलेंज  के नाम से इस समय  व्हाट्सप्प पर  बहुत तेजी से वायरल हो रहा है  क्या है मोमो व्हाट्सप्प मोमो चैलेंज :- दरअसल मोमो चैलेंज  एक खुनी 'खेल है  जो व्हाट्सप्प पर आधारित है , ब्लू व्हेल गेम की तरह ही इसमें भी खतरनाक टास्क मिलता है ,  जिसमे सोशल मिडिया पर जापान के एरिया कोड वाला...

Firewall क्या होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है

Firewall क्या होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है  नमस्कार दोस्तों आज हम आपको firewall के बारे में बताएँगे । कि  firewall हमारे कंप्यूटर के लिए क्यों जरुरी है और हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल क्यों करते है Firewall - Firewall कंप्यूटर को सुरक्षित रखने का एक जरिया है जब हम अपने कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करते है तो firewall सभी तरह के कंप्यूटर और नेटवर्क को हैकर और malware से बचाकर रखती है firewall हमारे कंप्यूटर को सभी तरह के unknown data को कंप्यूटर में आने से रोकती है जब भी हम कंप्यूटर में अगर कोई सॉफ्टवेयर download करते है और अगर उस सॉफ्टवेयर में वायरस है तो firewall उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड होने से रोकता है क्योंकी अगर ये सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड हो गए  तो हमारे कंप्यूटर की पूरी  detail चुपके से हैकर के पास भेज देती है  जिसने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है और साथ धीरे धीरे कम्प्यूटर को slow करने लगते है तथा एक दरवाजा खोल देते है जिससे कई तरह के वायरस ,malware कंप्यूटर में आने लगत...

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है ?(हिंदी )

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन  सी है ?(हिंदी ) हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है तो दोस्तों चलिए जानते है की कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में ।                                   नेटवर्क  क्या होता है ?  हम जिस नेटवर्क की बात करने जा रहे है इसकी शुरुआत 1960  से 1970 के बीच हो गई थी जिसे शुरुआत में अमेरिका में  डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था  जिसका नाम ARPANET रखा गया था जिसका मतलब Advance research project agency network होता है   जब एक कंप्यूटर या एक से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम से आपस में  कनेक्ट होते है  तो ही इसे  ही नेटवर्क कहते है  कंप्यूटर आपस में दो माध्यम के जरिये कनेक्ट होते है  1 . Wire (तार ) 2 . Wireless   (तारहीन )...

जिओ फ़ोन 2 की पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे  जिओ फ़ोन  2 के बारे में। जो  की जिओ कंपनी ने लॉच कर दिया है तो दोस्तों आइये जानते कि आप इसे कैसे पा सकते है और इसके फीचर क्या क्या । कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए  जिओ  फीचर फ़ोन उतारने के बाद अब जिओ फ़ोन 2 लांच किया है इसकी खासियत यह है की इसमें आप फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,और यूट्यूब चला पाएंगे और आपको इसमें qwerty keyboard मिलेगा जिससे आप इसमें आसानी से कुछ भी टाइप कर पाएंगे अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो ये आपको  रु 2,999  मिल जायेगा और यह kaiOS पर चलेगा। इसमें आपको 512 Ram  और 4 GB रोम मिलेगा जिसे आप 128 gb तक बढ़ा सकते है इसमें 2.4QVGA  की डिस्प्ले है  और अगर कैमरे की बात की करे तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग वीजीए    कैमरा और रियर कैमरा भी मिल जायेगा और इसमें स्मार्ट फीचर  ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलेगा जिसमे LTE और VOLTE सपोर्ट मिलेगा कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको FM, BLUETOOTH, GPS , WI-FI,  और NFC सब कुछ मिल जायेगा आपको ये जिओ फ़ोन 2   15 अगस्त ...

What is computer output device in hindi

कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस  (Output Device in Hindi )  िकसी भी device के जब हम Computer में  कुछ input करने के बाद, हम जिस  Device में  output मिलता  है, उसे हम output device कहते है .  एक सवाल और इसका नाम Output दिया  गया है ये जान ले  सबसे पहले. देखिये  इसमें  दो शब्द है एक Out और दूसरा Put. OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब आ बाहर रखना प्रॉसेस  डाटा को यह Device बाहर दिखाता  है. EX- Monitor, Speaker, Printer, Projector, Plotter etc. आउटपुट डिवाइस के प्रकार 1.Moniter यह एक electronic device है जो की output दिखाता है computers के लिए  एक बड़ा और अच्छा display resolution हमे fine graphics दिखाने में  मदद करता है. यह hardware, video card के इस्तेमाल से Video और Graphics Produce करता है. जैसे TV को  desk पर रखा  जाता है वैसे ही Monitor को Desk पर  रखा जाता है.  इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Video, Image, Document, app को देखने के लिए किया  जाता है . अगर Monit...

ROM क्या है और यह कैसे काम करता है?

ROM  क्या  है और  यह कैसे काम करता है? दोस्तों जब भी आप मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते है उसमे आप आपको रोम और रैम  देखने को मिलता है ,और आप सोचते होंगे की ये रैम और रोम क्या होता है और इसका क्या इस्तेमाल है दोस्तों मै इस ब्लॉग में आपको रोम के बारे बताने बताने वाला हु की आखिर रोम क्या होता है और हम इसका इस्तेमाल क्यों करते है     ROM क्या  है (What is ROM in Hindi) ROM एक तरह की Memory ही है   Computer में  दो तरह की Memory होते है   Primary   Secondary Primary Memory दो प्रकार  के होते है एक RAM और दूसरा ROM. इसका पूरा नाम है Read Only Memory इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इस Memory को हम बस Read कर सकते है. इसमें fixed Program रहता है ,इस Program को हम आसानी से बदल नहीं सकते, जैसे इसका सही जवाब है जब आप Computer को खरीदते हो  उसमे में BIOS program पहले से ही रहता है. ये System को on करने में  मदद करता है और इसके साथ ये BIOS Computer और Operating System को Link करता ...