इंटरनेट की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली 4 वेबसाइट हिंदी में
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है मनीष , आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है
दोस्तों हम इंटरनेट पर रोज कुछ न कुछ सर्च करते रहते है इंटरनेट की सबसे खास बात है यह बहुत ही amazingऔर useful वेबसाइट से भरी पड़ी है लेकिन हमको ऐसे वेबसाइट के बारे में पता नहीं रहता है तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बहुत ही बेहतरीन 5 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगी तो देर किस बात की चलिए सुरु करते है
#1. PDFDRIVE
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है आप किसी स्कूल , कॉलेज में पढाई कर रहे है तो आप इस वेबसाइट के जरिये अपनी पढाई को और भी आसान बना सकते है क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको सभी subject के content , chapter और बुक आपको पीडीएफ फ़ाइल के रूप में मिल जायेगी , जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है , साथ ही आपको इस वेबसाइट पर अपनी language के हिसाब पीडीएफ फ़ाइल फ़ाइल मिल जायेगी जिस भाषा में आप पीडीएफ फ़ाइल चाहते है उस भाषा में आप डाउनलोड कर सकते है , अगर आप एक हिंदी माध्यम के स्टूडेंट है तो आपको हिंदी लैंग्वेज में बहुत ही कम पीडीऍफ़ देखने को मिलेगी
दोस्तों आपको एक सलाह दे देता हु की कोई भी पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड करने से पहले उसका prewiew जरूर देख ले , क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है की आप जो पीडीएफ डाउनलोड कर रहे है उसका नाम दिखता कुछ और है , और उसका कॉन्टेंट कुछ और ही होता है तो आप इस बात का ध्यान रखियेगा , इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है
#2. PRINT FRIENDLY
दोस्तों ये वेबसाइट तो गजब की है आपके साथ कभी कभी ऐसा जरूर होता होगा की आप इंटरनेट पर surf कर रहे है और आपको किसी वेबसाइट के पेज का कंटेंट पसंद आ जाता है और आप चाहते है की उस वेबसाइट के पेज को प्रिंट कर ले , आप पेज को तो प्रिंट कर सकतेहै लेकिन दिक्कत ये आती है की उस पेज के कंटेंट के साथ साथ उसके टाइटल बार , मेनू बार , हैडर ,फुटर, सोशल लिंक , other links भी प्रिंट हो जाते है
लेकिन हम चाहते है की सिर्फ वही प्रिंट हो जिसकी हमे जरूरत है
तो आप इस वेबसाइट के जरिये आप सिर्फ उसी को प्रिंट कर सकते है जिसकी आपको जरुरत है
आपको इसके लिए अपने ब्राउज़र में printfrindly की वेबसाइट open करनी होगी , और आप जिस पेज को प्रिंट करना चाहते है उस पेज के URL को कॉपी करना है और printfriendly की वेबसाइट पर जाकर उस URL को कॉपी करना है , अब आपको यह वेबसाइट उस यूआरएल को detect करके आपको सिर्फ उसके कंटेंट को दिखायेगा जिसकी आपको जरुरत है
इसमें आपको एक और एक्स्ट्रा फीचर मिल जायेगा जिसकी मदद से आप आप उन टेक्स्ट , लाइन को डिलीट कर सकते है जिसकी आपको जरुरत नहीं है , साथ ही आपको इसमें option मिल जायेगा जिसकी मदद से आप अपने पेज को पीडीएफ फ़ाइल बना सकते है या फिर इसे सीधे प्रिंट भी कर सकते है
➡️वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
➡️वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
#3. 10minutemail
दोस्तों ये वेबसाइट तो आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जब भी हम किसी ऐसी वेबसाइट जाते है जिसकी हमे जरुरत होती है लेकिन उस वेबसाइट को ओपन करते ही हमको उस वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहता है और हम चाहते है की हम अपना original ईमेल न डाले क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर original ईमेल डालने से स्पैम और वायरस खतरा बना रहता है तो आप इस वेबसाइट की मदद से एक फेक ईमेल id पा सकते है और आप इसे जहा चाहे वहा इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तों ये वेबसाइट तो आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए जब भी हम किसी ऐसी वेबसाइट जाते है जिसकी हमे जरुरत होती है लेकिन उस वेबसाइट को ओपन करते ही हमको उस वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहता है और हम चाहते है की हम अपना original ईमेल न डाले क्योंकि ऐसी वेबसाइट पर original ईमेल डालने से स्पैम और वायरस खतरा बना रहता है तो आप इस वेबसाइट की मदद से एक फेक ईमेल id पा सकते है और आप इसे जहा चाहे वहा इस्तेमाल कर सकते है
इसके लिए आपको 10minutemail की वेबसाइट जाना है और आपको वहा सामने ही एक ईमेल id दिख जायेगी आपको उसे कॉपी करना है और जिस वेबसाइट पर उस ईमेल id को इस्तेमाल करना चाहते है उस वेबसाइट पर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
click here → 10minutemail.com
click here → 10minutemail.com
#4. Dr fone
दोस्तों इस वेबसाइट को तो आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए दोस्तों कभी कभी हमलोगो के साथ ऐसा होता है की हम किसी कंप्यूटर , लैपटॉप से कोई कोई document , इमेज या फिर कोई भी फ़ाइल ट्रान्सफर करना चाहते है तो उसके लिए हमारे पास डेटा केबल या फिर मोबाइल और कंप्यूटर में share it होना चाहिए अगर आपके पास ये सब चीजे नहीं है तो आप drfone की वेबसाइट से अपने फ़ाइल को बड़ी ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है
दोस्तों इस वेबसाइट को तो आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए दोस्तों कभी कभी हमलोगो के साथ ऐसा होता है की हम किसी कंप्यूटर , लैपटॉप से कोई कोई document , इमेज या फिर कोई भी फ़ाइल ट्रान्सफर करना चाहते है तो उसके लिए हमारे पास डेटा केबल या फिर मोबाइल और कंप्यूटर में share it होना चाहिए अगर आपके पास ये सब चीजे नहीं है तो आप drfone की वेबसाइट से अपने फ़ाइल को बड़ी ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है
इसके लिए आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस में आपको ये वेबसाइट एक साथ ओपन करना होगा
जब आप इस वेबसाइट्स को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो आप्शन दिखेगा
1. Add files
2. Receive file
अगर आप अपने कंप्यूटर से कोई फाइल अपने मोबाइल में भेजना चाहते है तो आपको अपने कंप्यूटर में ADD FILE पर क्लिक करना है और उस फाइल को चुन लीजिये जिसे आप भेजना चाहते है फिर आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है तब आपके सामने 6 डिजिट का नंबर दिखेगा
इस नंबर को आपको अपने मोबाइल जाकर receive tab में जाकर इस नंबर डालना है और receive पर क्लिक करना है अब आपकी फाइल आपके मोबाइल में सीधे डाउनलोड हो जाएगी
अब अगर आप चाहते है की कोई डाटा अपने मोबाइल से अपने कंप्यूटर में भेजना चाहते है तो इसी तरह से अपनी मोबाइल में भी करना पड़ेगा
click here → drfone.com
जब आप इस वेबसाइट्स को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो आप्शन दिखेगा
1. Add files
2. Receive file
अगर आप अपने कंप्यूटर से कोई फाइल अपने मोबाइल में भेजना चाहते है तो आपको अपने कंप्यूटर में ADD FILE पर क्लिक करना है और उस फाइल को चुन लीजिये जिसे आप भेजना चाहते है फिर आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है तब आपके सामने 6 डिजिट का नंबर दिखेगा
इस नंबर को आपको अपने मोबाइल जाकर receive tab में जाकर इस नंबर डालना है और receive पर क्लिक करना है अब आपकी फाइल आपके मोबाइल में सीधे डाउनलोड हो जाएगी
अब अगर आप चाहते है की कोई डाटा अपने मोबाइल से अपने कंप्यूटर में भेजना चाहते है तो इसी तरह से अपनी मोबाइल में भी करना पड़ेगा
click here → drfone.com
Comments
Post a Comment