Skip to main content

Computer All Input Device Complete Explanation In Hindi

 Computer All Input Device Complete Explanation In Hindi 


Input Device: इनपुट डिवाइस  एक हार्डवेयर  डिवाइस होता है जिसे हम छू  सकते है , देख सकते है।  इनपुट डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर को डाटा भेज सकते है , उससे सपर्क कर सकते है , और उसे कण्ट्रोल कर सकते है।  जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की हम इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए करते है और यह एक बाह्य उपकरण होता है।  इनपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है और उनका काम भी अलग होता है  तो  आइये जानते है की कौन कौन सी इनपुट डिवाइस है जिनका इस्तेमाल हम कंप्यूटर में डाटा को इनपुट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है 

कुछ महत्वपूर्ण इनपुट उपकरण है 

1. Keyboard 

2. Mouse

3. Digital Camera

4. Graphics tablet

5. Joystick 

6. Image Scanner

7. Microphone 

8. Overlay Keyboard

9. Trackball

10.TouchScreen

 Keyboard- कंप्यूटर में कीबोर्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।  कीबोर्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर को command देने,letter और Mathematical रूप में डाटा और जानकारी देने के लिए करते है। कीबोर्ड एक सामान्य टाइपराइटर की तरह दिखता है ,लेकिन इस समय Market में ऐसे ऐसे कीबोर्ड उपलब्ध  है जिसमे आपको टाइपराइटर की अपेक्षा कही ज्यादा और कही कम Key देखने  मिलेंगी।  जब भी आप कीबोर्ड से कोई Key दबाते है तो कीबोर्ड सबसे पहले  कंट्रोलर और कीबोर्ड  बफर से संपर्क करता है। कीबोर्ड कंट्रोलर ,दबाई गई key को कीबोर्ड बफर में  करता है और बफर में स्टोर कोड सीपीयू के पास भेजा  जाता है। सीपीयू  को प्रोसेस करने के बाद इसे आउटपुट डिवाइस पर प्रदर्शित करता है। Market में बहुत तरह के कीबोर्ड मिल जायेंगे जैसे - QWERTY, DVORAK, AZERTY  ये मुख्यत ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है , लेकिन  QWERTY का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है

कीबोर्ड में निम्न प्रकार की Key  होती है -

  • 1. Alphanumeric Keys:- इसके अंतर्गत ( A, B, C, D........Z    a,b,c,d............z)

  • 2. Numeric Keys - ये keys कीबोर्ड के दायें तरफ होती है। ये keys अंको (०,1,2,3.......9) गणतीय चिन्हो से मिलकर बनती है , नार्मल कीबोर्ड में आपको Alphabatical के ऊपर भी अंको की सीरीज देखने को मिल जाती है 

  • 3. Function Keys - इन्हे प्रोग्रामेबल Keys भी कहते है। इनके द्वारा कंप्यूटर से कुछ विशेष काम करवाने के लिए इस्तेमाल  किया जाता है। जैसे F1,F2,F3,...............F12 

  • 4. Cursor control  keys - इसके अंतर्गत चार तीर के निसान वाली keys आती है जो चारो दिशाओ को दर्शाती है। इसका प्रयोग किसी फाइल , फोल्डर या फिर किसी एप्लीकेशन को  सेलेक्ट करके ओपन करने और स्क्रीन पर ऊपर , निचे , दायें , बाए ले जाने के लिए किया जाता है 

  • 5. Qwerty keyboard में किसी में 102 , 104 ,या फिर किसी में इससे ज्यादा keys होती है , ज्यादातर कीबोर्ड 104 keys की होती है 

keyboard की keys के कार्य -

  • Home. - इसका प्रयोग लाइन के प्रारम्भ या डॉक्युमेंट  प्रारम्भ में कर्सर को वापस भेजने के लिए करते है। 

  • End . - इसका प्रयोग क्रोसॉर को लाइन के अंत में भेजने के लिए  करते है 

  • Page Setup .- जब इस key को दबाया जाता है तो पेज का व्यू एक ऊपर हो जाता है  और कर्सर पिछले पेज पर चला जाता है 

Page Setup .- जब यह keys दबाई जाती है तो पेज का व्यू एक पेज निचे चला जाता है 

CTRL Keys .-यह keys किसी विशेष keys के साथ मिलकर कार्य करती है। जैसे Ctrl +S  किसी डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए किया जाता है 

Enter Keys .- इसे कीबोर्ड की मुख्य key कहा जाता है। इसका प्रयोग उपयोगकर्ता द्वारा टाइप किये गए निर्देशों को कंप्यूटर में भेजने के लिए किया जाता है 

Space Bar Key. इसकी Key का प्रयोग दो अक्षरों को बीच स्पेस बनाने के लिए किया जाता है ये कीबोर्ड की सबसे लंबी key होती है

NUM Lock Key .इसका प्रयोग न्यूमैरिक Key को Active या Inactive करने के लिए किया जाता है यदि यह key Active किया जाता है तो नंबर टाइप होते हैं और यदि यह Key Inactive होती है तो नंबर टाइप नहीं होती है

Windows Key. सका प्रयोग स्टार्ट मेनू को ओपन करने के लिए करते हैं

Tab Key- इसका प्रयोग कर्सर को एक बार में 5 स्थान आगे ले जाने के लिए किया जाता है कर्सर को पुनः पांच स्थान वापस लाने के लिए Tab Key को Shift के साथ दबाया जाता है


माउस (Mouse).यह एक प्रकार की प्वाइंटिंग डिवाइस है इसका प्रयोग कर्सर या प्वाइंटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं इसके अतिरिक्त माउस का प्रयोग कंप्यूटर में ग्राफिक्स की सहायता से कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए करते हैं इसका आविष्कार वर्ष 1963 में स्टैंडफोर्ड रिसर्च सेंटर के डग्लस एंगेलबर्ट ने किया था इसमें दो या तीन बटन होते हैं एक left बटन , एक राइट बटन और एक Scroll Wheel होता है, जिसका प्रयोग किस फाइल में ऊपर या नीचे के पेज कर्सर को ले जाने के लिए करते हैं

माउस के चार प्रमुख कार्य है

  • 1.क्लिक या left click यह स्क्रीन पर किसी एक ऑब्जेक्ट को चुनता है

  • 2.डबल क्लिक इसका प्रयोग एक डॉक्यूमेंट या प्रोग्रामो को खोलने के लिए करते है 

  • 3.दाया क्लिक यह स्क्रीन पर आदेशों की एक सूची दिखता है । दाया key का प्रयोग किसी चुने हुए Object के Properties को एक्सेस करने के लिए करते हैं

  •  4.Drag and Drop इसका प्रयोग किसी ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं


Scanner -Scanner का प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डांटा या छपे हुए चित्र को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए होता है यह एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस है जो इमेज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलने के लिए प्रकाश को इनपुट की तरह प्रयोग करता है और फिर चित्र को डिजिटल रूप में बदलने के बाद कंप्यूटर को भेजता है इसके अंदर का प्रयोग किसी दस्तावेज को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जाता है जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सके


Webcam -वेबकैम एक प्रकार का वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस है यह डिजिटल कैमरा है जिसे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है इसका प्रयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑनलाइन चैटिंग जैसे कार्यों में किया जाता है



Light Pen-लाइट पेन एक हाथ से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटिंग डिवाइस है इसका प्रयोग चित्र बनाने के लिए, ग्राफिक्स बनाने के लिए और मेनू के चुनाव के लिए करते हैं पेन में छोटे से ट्यूब के अंदर एक फोटोसेल होता है ये स्क्रीन से प्रकाश को कोशिश करता है तथा उसके बाद पल्स उत्पन्न करता है इसका प्रयोग मुख्य रूप से पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट में करते हैं


Joystick-Joystick एक प्रकार की Pointing डिवाइस है जो सभी दिशा में घूम सकती है और कर्सर के मूवमेंट को कंट्रोल करती है, JoyStick का प्रयोग फ्लाइट सिमुलेटर, कंप्यूटिंग गेमिंग आदि में किया जाता है इसमें यह हैंडल लगा होता है जिसकी सहायता से कर्सर मूवमेंट को कंट्रोल करते हैं जॉयस्टिक और माउस दोनों एक ही तरह के कार्य करते हैं किंतु दोनों में अंतर यह है कि कर्सर का मूवमेंट माउस के मूवमेंट पर निर्भर करता है जबकि जॉयस्टिक में पॉइंट लगातार अपने पिछले पॉइंट दिशा की ओर घूमता है और उसे Joystick की सहायता से कंट्रोल किया जाता है

Trackball-ट्रैकबॉल एक प्रकार की Pointing डिवाइस है जिसे माउस की तरह प्रयोग किया जाता है इसमें एक बाल ऊपरी सतह पर होती है इसका प्रयोग कर्सर के मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है



Magnetic Ink Character Recognition -(MICR)-MICR सूचनाओं मैट्रिक्स के रूप में उनके आकार का परीक्षण करता है उसके बाद उसे पढ़ता है और पढ़ने के बाद सूचनाओं को कंप्यूटर को भेजता है सूचनाओं के कैरेक्टर एक विशेष प्रकार के Ink से छपे होते हैं जिसमें आयरन के कण होते हैं और उन कण को Magnetize किया जाता है इस प्रकार की स्याही को मैग्नेटिक स्याही कहा जाता है इसका प्रयोग बैंकों में चेक में नीचे छपे मैग्नेटिक इनकोडिंग संख्याओं को पहचाने और प्रोसेस करने के लिए किया जाता है


Optical Character Recognition-यह OMR का छोटा रूप है ,यह केवल साधारण चिन्ह ही नहीं बल्कि छपे गए या हाथ से लिखे अक्षरों को भी पढ़ लेता है यह प्रकाश स्रोत की सहायता से करैक्टर की बनावट की पहचान कर लेता है इसका उपयोग पुराने दस्तावेज को पढ़ने के लिए किया जाता है इसका प्रयोग कई Application जैसे टेलीफोन,इलेक्ट्रिसिटी बिल, बीमा प्रीमियम आदि को पढ़ने में किया जाता है



OMR (Optical Mark Reader)-ऑप्टिकल मार्क रीडर एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्ह को पहचानने के लिए किया जाता है यह कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ती है और प्रकाश की किरण जिस चीज पर पड़ती है उस चीज को OMR पढ़ के कंप्यूटर को इनपुट देता है OMR की सहायता से किसी OBJETIVE TYPE की प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाती है इसकी सहायता से हजारों प्रश्नों का उत्तर बहुत ही कम समय में आसानी से जांचा जा सकता है

Bar Code Reader-यह एक इनपुट Device होती है जिसका प्रयोग किसी उत्पाद पर छपे हुए बारकोड यूनिवर्सल प्रोडक्ट को पढ़ने के लिए किया जाता है बारकोड रीडर से प्रकाश की किरण निकलती है फिर उस प्रकाश को बारकोड इमेज पर रखते हैं बारकोड रीडर में एक लाइट सेंसेटिव डिटेक्टर होता है जो बारकोड इमेज जो दोनों तरफ से पहचानता है एक बार यह कोड पहचानने के बाद Number Code में परिवर्तित करता है बारकोड रीडर का ज्यादा प्रयोग ज्यादातर मार्केट में किया जाता है जहां पर बारकोड रीडर के द्वारा आसानी से किसी उत्पाद का मूल्य पढ़ा जा सकता है


PLESE SUBSCRIBE MY YOUTUBE CHANNEL 
PLEASE SUPPORT ME ON YOUTUBE 





Comments

papular post

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है ?(हिंदी )

नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन  सी है ?(हिंदी ) हैल्लो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली डिवाइस कौन कौन सी है तो दोस्तों चलिए जानते है की कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में ।                                   नेटवर्क  क्या होता है ?  हम जिस नेटवर्क की बात करने जा रहे है इसकी शुरुआत 1960  से 1970 के बीच हो गई थी जिसे शुरुआत में अमेरिका में  डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था  जिसका नाम ARPANET रखा गया था जिसका मतलब Advance research project agency network होता है   जब एक कंप्यूटर या एक से अधिक कंप्यूटर किसी माध्यम से आपस में  कनेक्ट होते है  तो ही इसे  ही नेटवर्क कहते है  कंप्यूटर आपस में दो माध्यम के जरिये कनेक्ट होते है  1 . Wire (तार ) 2 . Wireless   (तारहीन )...

what is computer network protocol full details in hindi

हैलो  दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कंप्यूटर नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने प्रोटोकॉल के बारे में | यह कितने प्रकार का होता है तथा यह कैसे काम करता है तो आइये जानते है प्रोटोकाल के बारे     कंप्यूटर नेटवर्किंग में प्रोटोकॉल क्या होता है? (हिंदी में ) प्रोटोकॉल नियमो का समूह होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जोड़ने एवं उनके बीच में सूचना के आदान प्रदान के लिए बनाया गया है | प्रोटोकॉल नेटवर्क से जुड़े डिवाइस के बीच में डाटा का स्थान्तरण नियंत्रित करता है, यदि समस्या आती है तब error मेसेज दर्शाता है साथ ही स्थान्तरण की प्रक्रिया के अनुसार डाटा को संभालता है | एक डिवाइस से डाटा कैसे जाना चाहिए तथा दूसरे डिवाइस को डाटा कैसे प्राप्त करना है, यह प्रोटोकॉल निश्चित करता है   "A protocol is a set of rules to govern the data transfer between the devices” इंटरनेट पर सुचारू रूप से कार्य करने के लिये विभिन्न तकनीक की आवश्यकता होती है। इनमे से वेब प्रोटोकाॅल मुख्य भाग है। इंटरनेट को सुचारू व सफल बनाने मे वेब प्रोटोकाॅल का महत्वपू...

Firewall क्या होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है

Firewall क्या होता है और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है  नमस्कार दोस्तों आज हम आपको firewall के बारे में बताएँगे । कि  firewall हमारे कंप्यूटर के लिए क्यों जरुरी है और हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल क्यों करते है Firewall - Firewall कंप्यूटर को सुरक्षित रखने का एक जरिया है जब हम अपने कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करते है तो firewall सभी तरह के कंप्यूटर और नेटवर्क को हैकर और malware से बचाकर रखती है firewall हमारे कंप्यूटर को सभी तरह के unknown data को कंप्यूटर में आने से रोकती है जब भी हम कंप्यूटर में अगर कोई सॉफ्टवेयर download करते है और अगर उस सॉफ्टवेयर में वायरस है तो firewall उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड होने से रोकता है क्योंकी अगर ये सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में डाउनलोड हो गए  तो हमारे कंप्यूटर की पूरी  detail चुपके से हैकर के पास भेज देती है  जिसने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है और साथ धीरे धीरे कम्प्यूटर को slow करने लगते है तथा एक दरवाजा खोल देते है जिससे कई तरह के वायरस ,malware कंप्यूटर में आने लगत...

ROM क्या है और यह कैसे काम करता है?

ROM  क्या  है और  यह कैसे काम करता है? दोस्तों जब भी आप मोबाइल या कंप्यूटर खरीदते है उसमे आप आपको रोम और रैम  देखने को मिलता है ,और आप सोचते होंगे की ये रैम और रोम क्या होता है और इसका क्या इस्तेमाल है दोस्तों मै इस ब्लॉग में आपको रोम के बारे बताने बताने वाला हु की आखिर रोम क्या होता है और हम इसका इस्तेमाल क्यों करते है     ROM क्या  है (What is ROM in Hindi) ROM एक तरह की Memory ही है   Computer में  दो तरह की Memory होते है   Primary   Secondary Primary Memory दो प्रकार  के होते है एक RAM और दूसरा ROM. इसका पूरा नाम है Read Only Memory इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इस Memory को हम बस Read कर सकते है. इसमें fixed Program रहता है ,इस Program को हम आसानी से बदल नहीं सकते, जैसे इसका सही जवाब है जब आप Computer को खरीदते हो  उसमे में BIOS program पहले से ही रहता है. ये System को on करने में  मदद करता है और इसके साथ ये BIOS Computer और Operating System को Link करता ...

complete medieval history in hindi with pdf

        सम्पूर्ण मध्यकालीन भारत (712-1707 )                                               भारत पर प्रथम  मुस्लिम (अरब)आक्रमण मोहम्मद बिन कासिम (712-714) धार्मिक ग्रन्थ            कुरान क़ानूनी ग्रन्थ          सरियत शिक्षायें।             हदीस अंतिम खलीफा        तुर्की कमाल पासा  अरब के खलीफा अल्हज़ाज़ का दामाद मोहम्मद बिन कासिम 712 ईo मे सिंध पर आक्रमण किया  सिंध का शासक दाहिर था तथा इसकी राजधानी अरोर थी  मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर सर्वप्रथम जजिया कर लगाया जो गैर मुसलमानों से लिया जाता है तथा विकलांग ,विधवा ,व ब्राह्मण से नहीं लिया जाता था  इसने भारत में स्वर्ण सिक्के चलवाए जिन्हे दिरहम सिक्के कहते है   किताब  चरकसंहिता, पंचतंत्र (कलिलवा...

what is computer virus in hindi

               दोस्तों आपने वायरस का नाम तो सुना  ही होगा ,3 इडियट्स वाला वायरस नहीं ,मै बात कर रहा हु उस वायरस की जो हमारे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में आकर कंप्यूटर को नुकशान पहुंचाते है जिस तरह मनुष्य को वायरस बीमार कर देता है ठीक उसी तरह कंप्यूटर को भी वायरस बीमार कर देता है लेकिन ये वायरस कही से उड़ के नहीं आते है इसे प्रोग्रामर अपने फायदे के  लिए बनाते है और आपके कंप्यूटर में बिना आपकी अनुमति के डाल दिया जाता है और ये अपना काम करना शुरू कर देते है यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से हमेसा चिपके रहते है तो वायरस के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है नहीं तो ये आपको ऐसा बीमार कर देना की आप जिंदगी भर ठीक नहीं हो पाएंगे   इसीलिए इसके बारे में जानने  में ही आपकी भलाई है वायरस क्या है वायरस का  फुल फॉर्म Vital Information Resources Under Siege होता है  वायरस कंप्यूटर में एक  द्वेषपूर्ण प्रोग्राम होता  है जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना अनुमति के आकर अपने आपको maulti...

computer generation full detail hindi

                                                     GENERATION OF COMPUTER  मनुष्य द्वारा कंप्यूटर को आसान बनाने के लिए  समय समय पर बदलाव किये , कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बदलाव करके इसे और आसान बनाने की  कवायद अभी भी वैज्ञानिक द्वारा जारी है, वैज्ञानिक रोज तरह तरह  के खोज करते रहते  है जिससे की कंप्यूटर को कम कीमत में और भी अच्छा बनाया जाय जब से  कंप्यूटर की उत्पति हुई है कंप्यूटर में  बदलाव किये जा चुके है तो आइये कंप्यूटर के इन्ही बदलाव  बारे   जानते है , कंप्यूटर के इन बदलाव को GENERATION में DIVIDE किया गया है   हम इन्ही GENERATION के बारे में  DETAIL में पढ़ते  है  1822 में चार्ल्स  बेबेज ने  सबसे पहले डिजिटल कंप्यूटर बनाया चार्ल्स बैवेज को डिजिटल कंप्यूटर में बहुत बड़ा योगदान  रहा है बैवेज का ANALITICAL ENGINE कंप्य...